Saturday, November 23, 2024 at 6:13 AM

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत से शंकर मिश्रा को जमानत मिल गई है।

 अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में आरोपी शंकर मिश्रा तो बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। अदालत ने आरोपी मिश्रा को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है।

शंकर मिश्रा पर आरोप है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उसने एक महिला पर शराब के नशे में पेशाब किया था। इस मामले में आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस की तरफ से कहा गया था कि आरोपी की इस करतूत से भारत की अंतरराष्ट्रीय तौर पर बेइज्जती हुई है। शंकर मिश्रा को 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले न्यायालय ने शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि अभियुक्त ने जो किया वह घिनौना हो सकता है।आरोपी को बेल दिये जाने का विरोध करते हुए पुलिस ने अदालत से यह भी कहा था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकी दी थी।

Check Also

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस …