Sunday, May 5, 2024 at 7:09 AM

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 : बेलारुस की अरीना सबालेंका ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता

बेलारुस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है.  मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 28 मिनट तक चला.  रिबाकिना दूसरी बार ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गईं. 22वीं सीड रिबाकिना ने पिछले साल विम्बलडन का खिताब जीता था.

पांचवीं सीड सबालेंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहला सेट गंवाना पड़ा. सबालेंका ने बाकी दो सेट में जबरदस्त खेल दिखाया और मैच अपने नाम करने में सफल रही है.  सबालेंका ने रिबाकिना की सर्विस तीन बार ब्रेक की और दो बार साबलेंका की खुद की सर्विस ब्रेक हुई.

सबालेंका ने सात और रिबाकिना ने सिर्फ एक बार डबल फॉल्ट किया. 2023 की शुरुआत के बाद से यह सबालेंका की 11वीं जीत थी, जिसका मतलब यह है कि बेलारूसी खिलाड़ी अब करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर-2 रैंकिंग पर पहुंच जाएंगी.

 

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …