साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लिश टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले तैयारी शुरू कर दी है। साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 37 रन जड़े।इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज रमीज राजा का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
वनडे क्रिकेट में रमीज राजा ने 198 मैचों की 197 ईनिंग में 5841 रन बनाए थे। डी कॉक ने 9 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसी के साथ डी कॉक के नाम 136 मैचों में की 136 ईनिंग में 5870 रन रन हो गए हैं।
डी-कॉक साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। रोड्स ने वनडे के 245 मैचों में 5935 रन बनाए थे। यदि डी-कॉक 66 रन और बना लेते तो रोड्स का भी रिकॉर्ड तोड़ डालते। अगले दो मैचों में 6 हजार रन का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। डी-कॉक को सैम कुरेन की बॉल पर जोस बटलर ने कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।