Saturday, November 23, 2024 at 7:26 AM

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू की तैयारी, महिला केंद्रित राजनीति पर रहेगा फोकस

र्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी का जोर महिला केंद्रित राजनीति पर है। ऐसे में उनकी ओर से महिलाओं के लिए जोरदार घोषणाएं भी की हैं।

कांग्रेस महासचिव गांधी ने यहां गृहलक्ष्मी योजना के तहत घर की महिला मुखिया के खाते में दो हजार रुपये से लेकर अलग से महिला केंद्रित बजट बनाने तक की घोषणा कर डाली है। यहां ‘ना नायकी’ अभियान की भी शुरुआत की गई है।टिकट वितरण में भी कांग्रेस महिलाओं को प्राथमिकता देगी और कम से कम 15 फीसदी टिकटों के आवंटन महिलाओं को किया जाएगा।

कांग्रेस नेता कविता रेड्डी का कहना है कि ‘लिंग आधारित राजनीति’ आवश्यक है क्योंकि महिलाओं को अपनी ताकत का पहचान करना है। उन्होंने बताया, राज्य के 224 निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट के लिए आवेदन करने वाले 1,350 लोगों में से 120 महिलाएं हैं।

कांग्रेस पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती है। ऐसे में पार्टी ने यहां कई घोषणाओं के साथ 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी एलान कर दिया है। उधर, भाजपा ने कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …