Friday, November 22, 2024 at 8:40 PM

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज का दिन रहा खराब, सेंसेक्स 860 अंकों से गिरा

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन बेहद खराब रहा. बीएसई का सेंसेक्स 860 अंकों से ज्यादा फिसल गया और एनएसई के निफ्टी में भी 255 अंकों की जोरदार गिरावट आई.

खबर लिखे जाने तक 11.30 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 869.35 अंक या 1.43 फीसदी फिसलकर 60,109.40 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 254.70 अंक या 1.41 फीसदी तक लुढ़ककर 17,863.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही बिकवाली का सिलसिला शुरू हो गया था और इसका दबाव इतना बढ़ा कि मार्केट क्रैश हो गया. पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई.

गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. Adani Ports के शेयर 6.59 फीसदी गिरकर 711.00 रुपये, Adani Enterprises Ltd के शेयर 2.93 फीसदी फिसलकर 3,341.20 रुपये, Adani Wilmar Ltd के स्टॉक 4.37 फीसदी गिरावट के साथ 547.65 रुपये और Ambuja Cements Ltd के शेयर भारी भरकम 7.21 फीसदी की गिरावट के साथ 463.00 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …