Saturday, November 23, 2024 at 2:21 PM

अयोध्या के इस मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के अस्पताल भवन का कार्य जल्द होगा पूरा

अयोध्या राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में बन रहे 200 बेड के अस्पताल भवन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।अस्पताल का छह मंजिला भवन लगभग बन कर तैयार हो चुका है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस भवन का लोकापर्ण मार्च माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।  अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।  मरीजों को वे तमाम सुविधाएं यहीं पर मिलने लगेंगी जिसके लिए अब तक उन्हें लखनऊ या अन्य बडे़ शहरों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।

अयोध्या जनपद के दर्शननगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 200 बेड का एक छह मंजिला इमारत बनाया जाना था।  मेडिकल कालेज गंजा का भवन व 200 शैय्या के भवन का निर्माण होना था।  यह कार्य मार्च 2021 में पूरा हो जाना था। इस बीच कार्यदायी संस्था को मिला बजट समाप्त हो गया और निर्माण कार्य ठप हो गया।

इधर बजट मिलने तक लागत मूल्य 245 करोड़ रुपए पहंुच गयी।  किन्तु तय समय में निर्माण कार्य पूरा नही हो सका। भवन बनकर तैयार हो चुका है। इधर प्रधानमंत्री की ओर से इस भवन के लोकापर्ण के लिए आगमन को लेकर कार्यदायी संस्था ने शेष बचे काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। यह माना जा रहा है कि मार्च में जब पीएम यहां आएंगे उससे पहले सभी कार्य पूरा हो जाएगा।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …