Wednesday, November 27, 2024 at 8:03 AM

“प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी खाली नहीं”, जानिए आखिर क्यों शिक्षा मंत्री को कहनी पड़ी ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी खाली नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए जीत दर्ज करेगी।

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की टिप्पणी, “टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है” पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दते हुए कहा कि मौजूदा समय में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और जनता आने वाले चुनावों में उनके साथ खड़ी होगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों और ग्रामीण लोगों ने पीएम मोदी को देश चलाने की जिम्मेदारी दी है।  इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2024 में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे यह संदेश गया है कि नरेंद्र मोदी फिर से 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाएंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …