Saturday, November 23, 2024 at 10:17 AM

पाकिस्तान को गरीबी से बाहर निकालने का UAE ने किया प्रयास, 1 बिलियन डॉलर ऋण देने पर लगाईं मुहर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का देश दर देश भटकना काम आ रहा है। सऊदी अरब से 5 अरब डॉलर हासिल करने के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का एक और मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात पहुंचना भी कामयाब साबित हुआ है।

UAE ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद करते हुए 2 बिलियन डॉलर के मौजूद ऋण को रोल ओवर कर 1 बिलियन डॉलर ऋण और देने की सहमति जताई है।

आसान भाषा में कहें तो पाकिस्तान को अब कुछ समय तक यूएई को 2 बिलियन डॉलर के भारी भरकम ऋण चुकाने से राहत मिल गई है। इसके साथ ही उसे 1 बिलियन डॉलर अतिरिक्त भी मिल गए हैं।

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने गुरुवार ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा कि, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक बैठक में 2 बिलियन डॉलर के मौजूदा ऋण को रोल ओवर करने और पाकिस्तान को अतिरिक्त 1 बिलियन डॉलर ऋण प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …