ग्रेटर नोएडा में आज  11 जनवरी को ऑटो एक्सपो-2023  का शानदार आगाज हुआ। अगले 8 दिन तक चलने वाले इस ऑटो इवेंट में कई मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर समेत दिग्गज कंपनियों के व्हीकल्स लाॅन्च और एग्जीबिट हुए।

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल छाए रहे। पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स को एग्जिबिट करते हुए इको-फ्रेंडली व्हीकल में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद आयोजित हो रही ऑटो एक्सपो का शुभारंभ सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के इलेक्ट्रिक वाहन इवीएक्स को पेश करने के साथ हुआ। यह कार मार्केट में 2025 तक आएगी।

इसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी), जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। EVX कॉन्सेप्ट में 60kWh का बैटरी पैक है, जिसका रेंज 550km तक की बताई गई है।  साथ ही Ciaz और Baleno के कुछ स्पेशल एडिशन के मॉडल देखे गए।