Thursday, May 2, 2024 at 11:02 AM

अवनी चतुर्वेदी फिर रचेंगी इतिहास, बनेंगी विदेश में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलट में से एक अवनी चतुर्वेदी एक बार फिर इतिहास रचने वाली हैं।   भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई की पायलट अवनी विदेश में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट बनेंगीं।

इंडियन एयरफोर्स की महिला अधिकारी फ्रांसीसी वायु सेना सहित भारत आने वाली विदेशी टुकड़ियों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं। अभ्यास के लिए भारत आई फ्रांसीसी वायु सेना की टीम में दो महिला फाइटर पायलट थीं।

जापान के हयाकुरी और सयामा एयर बेस पर 16 जनवरी से 26 जनवरी तक वीर गार्जियन 2023 अभ्यास होगा। तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक और अवनी चतुर्वेदी की के साथ ट्रेनिंग लेने वाली स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ भी Su-30MKI फाइटर जेट की पायलट हैं।

भावना कंठ ने कहा कि सुखाई मल्टिरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। जमीन पर हमला करने के साथ ही हवा में लड़ाई करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह हाई स्पीड और लो स्पीड पर बेहद फुर्ती से अपनी दिशा बदल सकता है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …