Sunday, May 5, 2024 at 2:55 PM

चीन ने कोरोना के खतरे के बीच उठाया बड़ा कदम जिससे दुनिया में मची अफरा-तफरी

चीन ने अपने यहां से दुनिया के अन्य देशों में जा रहे पैसेंजर्स पर प्रतिबंध पर नाराजगी जताई है। चीन ने उन सभी देशों की निंदा की है जिन्होंने कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं।

 इससे भी खतरनाक स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।  अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने चीन और उसके आसपास के देशों से आने वाले नागरिकों की आरटी-पीसीआर अनिवार्य कर दी है।

इससे चीन बेहद खफा है। चीन इस जनवरी की 8 तारीख से अपने देश में क्वारंटीन भी खत्म करने का ऐलान कर चुका है।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि कुछ देशों ने केवल चीनी यात्रियों को टारगेट कर एंट्री बैन कर दिया है।

इन देशों में वैज्ञानिक समझ का अभाव है। प्रतिबंध की ऐसी प्रथाएं चीन को अस्वीकार्य है। ऐसे देशों को पता होना चाहिए कि चीन भी उनके लगाए प्रतिबंधों के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …