Saturday, November 23, 2024 at 2:13 PM

रामपुर: आजम खान के सरकारी आवास पर अब रहेंगे नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना

 उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को राज्य सम्पत्ति विभाग ने राजधानी लखनऊ के दारुल शफा में सरकारी आवास आवंटित किया है।  सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान रहा करते थे।

राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सक्सेना को दारुल शफा में मकान संख्या 34 बी आवंटित किया गया है। यह आवास पूर्व में आजम खान के पास था।नफरत भरा भाषण देने के मामले में कोर्ट द्वारा 3 साल की सजा सुनाये जाने के चलते विधानसभा की सदस्यता रद्द होने से पहले आजम इसी मकान में रहा करते थे।अधिकारी ने बताया कि यह विधानसभा की सामान्य प्रक्रिया है कि किसी सीट के निवर्तमान विधायक का आवास उस सीट से नवनिर्वाचित विधायक को ही आवंटित होता है।

सक्सेना ने इसी महीने आठ दिसंबर को घोषित नतीजे में रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान के करीबी एवं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया था। यह सीट आजम खान विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई थी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …