Saturday, November 23, 2024 at 12:28 PM

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आज किया देश को संबोधित व बताई साल 2022 की उपलब्धियां

अपने खास कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 काफी उपलब्धियों भरा साल रहा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. कोरोना के खिलाफ 220 करोड़ से अधिक खुराक देने और 400 खरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को छुआ. जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लोहा तो दुनिया पहले से मानता आया है.

अब इसके एक नई उपलब्धि जुड़ गई है.पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि अपनी उपलब्धियों के कारण भारत के लिए साल 2022 एक विशेष साल बन गया है. साल देश को जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिला.

उन्होंने कहा कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृत काल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नयी रफ्तार पकड़ी है. इसी साल देश ने पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का स्वागत किया.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …