Wednesday, October 23, 2024 at 1:48 PM

हफ्ते में दो-तीन बार प्याज का रस इस तरह लगाएं मिलेगा झड़ते बालों से छुटकारा

झड़ते बालों की वजह से बाल पतले हो जाते है साथ ही वॉल्यूम भी कम हो जाते हैं। बाल पतले होना आज के समय की आम समस्या बन गई हैं। महिलाएं अपने पतले बालों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। महिलाएं अपने पतले बालों के लिए केमिकल प्रोडक्ट कर इस्तेमाल करती हैं।

बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण

हमारे भोजन में जरूरी पोषक तत्वों की कमी, अधिक तनाव, हार्मोन में बदलाव और यह समस्या 20 से 40 की उम्र में होती है

यह उपाय प्राकृतिक उपाय है, इस उपाय को करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी

जैसे कि प्याज का रस, अरंडी का तेल, नीम का तेल आदि,

आप इस उपाय को करने के लिए प्याज का रस, नीम का तेल और अरंडी के तेल इन तीनों को मिला ले

और एक मिश्रण तैयार कर लें, फिर आप इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं,

इस मिश्रण को आप रात के समय सोने से पहले लगाएं और सुबह के समय किसी शैंपू से धो लें

, लगातार दो महीने तक इसे प्रयोग करने से आपके सिर पर नए बाल उग जाएंगे,

इस उपाय को यदि आप हफ्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल करते हैं

तो आपको इसका लाभ जरूर देखने को मिलेगा

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …