Saturday, October 26, 2024 at 7:57 AM

UKSSSC भर्ती परीक्षाओं में हुए घपले से सतर्क हुई उत्तराखंड पुलिस, कोचिंग सेंटरों पर रखेगी नजर

त्तराखंड में यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं में हुए घपले के बाद परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अब कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रहेगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए।

वीपीडीओ, सचिवालय रक्षक व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाओं में भी कुछ कोचिंग सेंटरों की मिलीभगत सामने आ चुकी है। इसके चलते भविष्य में होने वाली परीक्षाओं को लेकर सरकार कोई किंतु-परंतु नहीं छोड़ना चाहती।

इनमें पढ़ने वाले युवाओं पर भी नजर रखी जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सिर्फ आयोग की नहीं है। डीएम और पुलिस कप्तानों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं।

Check Also

ढाई महीने से लापता युवक का कंकाल खेत में मिला, नाराज परिजनों ने थाना घेरा

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर जिले में ढाई महीने पहले दोस्त से मिलने गए थाना तिलहर क्षेत्र के गांव …