Wednesday, October 23, 2024 at 3:58 PM

कोहनी के जिद्दी कालेपन को साफ करने के लिए नहाने से पहले लगाएं ये मास्क

कोहनी शरीर का वो हिस्सा है जिसकी त्वचा काली होती है। इसे साफ करने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं लेकिन घुटने और कोहनी का जिद्दी कालापन हटाना थोड़ा मुश्किल होता है।

महंगे प्रॉडक्ट्स या वैक्सिंग भी ज्यादा असर नहीं करती। ऐसे में आज हम कोहनी के जिद्दी कालेपन को साफ करने के लिए ऐसे पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक ही दिन में जबरदस्त असर देख सकते हैं।

ऐसे बनाएं पैक

  • सबसे पहले एक चम्मच शहद लें और फिर उसमें पिघला हुआ नारियल तेल मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिला लें।
  • अब इसमें नींबू मिलाएं और अच्छे से फेंट लें।
  • आखिर में बेकिंग सोडा डालें और फिर से सबकुछ अच्छे से मिला लें।
  • पहले अपनी कोहनी को साबुन से धो लें। इसके बाद इसे थोड़ा सा स्क्रब करें।
  • पैक को सूखने दें और उस पर एक मुलायम कपड़ा बांधें ताकि रातभर में यह झड़ न जा
  • सुबह उठने पर हल्के गर्म पानी से स्क्रब करते हुए पैक को हटाएं।
  • इस पैक को लगाने के अगले दिन ही आपको कोहनी के रंग में असर दिखेगा। पैक हटाने के बाद कोहनी पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …