Friday, November 22, 2024 at 8:29 PM

मेहंदी बालों की प्राकृतिक रंगत को बनाए रखने में हैं कारगर

बालों को कलर करने के लिए बहुत लोग डाई की जगह मेहंदी लगाते हैं. ये बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करने में मदद करता है. इससे बालों को चमक मिलती है. इसके अलावा मेहंदी बालों की प्राकृतिक रंगत को बनाएं रखने में मदद करता है.

 

ज्यादादेर तक मेहंदी लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है. आज हम आपको बताते हैं कि मेहंदी को बालों में कितने देर तक लगाएं रखना फायदेमंद होता है. इससे क्या फायदा मिलता है. इससे आपके बालों की रंगत खराब भी नहीं होगी और चमक भी मिलेगी.

बालों में कलर लगान के लिए लोग 3 से 4 घंटे तक मेहंदी लगाएं रखते हैं. इसके अलावा कुछ लोग बालों को कंडीशन करने के लिए ढेर से दो घंट तक मेहंदी लगाएं रखते है. अगर आप भी ऐसा करती है तो तुरंत इस आदत को बदलें.

कई बार मेहंदी लगाने से सिर्फ बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं. बालों को रूखे होने से बचाने के लिए मेहंदी के साथ तेल लगाएं. अगर आप कलर करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो उसमें ऑलिव ऑयल या अपनी पसंद का कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …