Wednesday, November 27, 2024 at 10:19 AM

सीएम धामी ने टनकपुर में रोजगार मेले का किया शुभारंभ व जनसभा को संबोधित कर कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के टनकपुर में एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे । उन्होंने यहां पर CM कैंप कार्यालय का शुभारंभ करते हुए एक जनसभा को संबोधित किया ।इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्र पर धान की नमी भी मापी। यंत्र में धान की नमी मानक से कम करीब 15 फीसदी निकली।

इस अवसर पर बोलते हुए CM धामी ने कहा कि कैम्प कार्यालय के खुलने से क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान तो होगा ही, साथ ही उन्हें जिला मुख्यालय एवं देहरादून जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी ।  इसके बाद सीएम धामी कार से कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।

उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की गुणवत्ता भी परखी।CM ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर, सल्ली, मोराड़ी, पल्सों, गोली, तालियाबाज एवं धूरा सहित सात विद्यालयों का इंटर मीडिएट में उच्चीकरण किए जाने की घोषणा की ।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने बारिश के कारण धान की नमी का मानक 17 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने और प्रदेश के किसानों का प्राथमिक के साथ धान खरीदने की मांग की।

Check Also

दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी…दो भागे, चारों की नियुक्ति निरस्त

पौड़ी: डाक विभाग पौड़ी को मिले नवनियुक्त डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में दो …