Wednesday, October 23, 2024 at 8:06 PM

अपनी पर्सनाल‍िटी और ड्रेस‍िंग के जरिए लोगों को आप भी कर सकते हैं अपनी तरह यूँ आकर्षित

कई बार कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। ज‍िससे वो गंजे हो जाते हैं। ऐसे में गंजेपन से परेशान लोग ये सोचने लगते हैं क‍ि अब उनकी सारी स्‍मार्टनेस चली गई है। जबक‍ि हकीकत में ऐसा नही है। वे अगर अपनी पर्सनाल‍िटी और ड्रेस‍िंग पर ध्‍यान दे तो पहले से भी ज्‍यादा स्‍मार्ट व स्‍टाल‍िश द‍िख सकते हैं। जानें कैसे…

दाढी को दे ऐसा लुक:
जि‍न लोगों के स‍िर पर बाल नही हैं या फ‍िर बहुत कम हैं। वे क्‍लीन सेव कम ही रहें। वे गोटी जैसी दाढ़ी जो होंठों के नीचे ठुड्डी पर जरा सी रखें। इसके अलावा फ्रेंच कट दाढी भी उन्‍हें स्‍टाइल‍िश लुक देगी।

बालों में ट्रि‍म‍िंग कराएं:
कुछ लोग जानबूझकर फैशन में गंजे होते हैं। ऐसे लोगों को उगने वाले छोटे-छोटे बालों की ट्रिम‍िंग कराते रहना चाह‍िए। इसके अलावा स‍िर की रूखी त्‍वचा पर मॉइस्चराइज या फ‍िर सनस्‍क्रीन जरूर लगाएं।

बॉडी पर्सनाल‍िटी डैस‍िंग:
गंजे लोगों की अगर बॉडी पर्सनाल‍िटी डैस‍िंग होती है तो लोग उनकी तरफ पलट कर देखने को मजबूर होते हैं। ऐसे में गंजे लोगों को स्‍टाइल‍िश दि‍खने के ल‍िए अपने डोले-शोले पर मेहनत करना जरूरी है।

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …