Saturday, November 23, 2024 at 6:18 AM

रुपया 16 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर 82.33 पर व शेयर मार्किट में सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन  के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। टाइटन के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2744 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

ओपेक देश उत्पादन घटाने पर सहमत हैं, जिसके चलते गरीब और मध्यम अर्थव्यवस्था वाले देशों के सामने अस्तित्व का संकट गहरा गया है। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयर 19.17 फीसद तक टूट चुके हैं।

अगर पिछले 6 महीने के इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो रिलायंस पावर ने 12.58 फीसद का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह 22.46 फीसद का रिटर्न दिया है। बता दें 23 मई 2008 को यह स्टॉक 271.81 रुपये का था और अब 92.76 प्रतिशत टूटकर 17.45 पर है।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। आईकेयर सेगमेंट में भी टाइटन ने हेल्दी डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की है।

टाइटन के शेयरों ने पिछले एक साल में करीब 15 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने करीब 8 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 11 पर्सेंट चढ़ गए हैं।शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 279.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …