Tuesday, November 26, 2024 at 2:25 AM

कॉफी व नारियल से बना ये फेस पैक आपको दिलाएगा कील-मुंहासों से हमेशा के लिए छुटकारा

स्किन पर ग्लो लाने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कौनसा फेसपैक आपके कार्य आ सकता है ऐसे तो बाजार में कई प्रोडक्ट्स आते हैं लेकिन कील-मुंहासों को दूर करने के लिए ग्लो बढ़ाने के लिए आपको प्रयोग कर सकते हैं कॉफी  नारियल का पैक आइये जानते हैं इसे कैसे बनाएं  किस तरह लगाएं साथ ही जानें इसके फायदे

कॉफी-कोकोनट के फायदे

कॉफी स्किन में ब्लड के सर्कुलेशन में मदद करती है  सेल्स की री-ग्रोथ में भी सहायक है इसमें उपस्थित तत्व चेहरे के लिए एक स्क्रब का कार्य करते हैं कॉफी स्किन को डैमेज होने से बचाती है  सूरज की पराबैंगनी किरणों से भी रक्षा करती है

नारियल के ऑयल में कुछ ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं जो माइक्रोब्स  अन्य किटाणुओं से स्किन की रक्षा करते हैं नारियल का ऑयल स्किन के लिए एक मॉइश्चराइजर का कार्य करता है

इस तरह बनाएं कॉफी-कोकोनट फेस पैक
स्किन के लिए कॉफी मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बोल में 2 चम्मच कॉफी लें  4-5 बूंदें नारियल ऑयल की डालें काॅॅॅफी कोकोनट फेस पैक को अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें  दस मिनट रखा रहने दें

 

 

Check Also

बालों को लंबा और घना बनाने में मददगार है आंवला, इसके इस्तेमाल का सही तरीका जान लें

बढ़ते प्रदूषण और खराब खान-पान का सीधा असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर दिखाई देने …