Wednesday, November 27, 2024 at 10:49 AM

इंस्टाग्राम की एक खामी का पता लगाने वाले जयपुर के छात्र नीरज शर्मा को मिला 38 लाख रुपये का इनाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम में एक बड़ा बग ढूंढ निकाला है।जबकि  कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए तरह-तरह के अपडेट  जारी करती रहती है।इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए तमाम प्राइवेसी फीचर्स  भी लाती रहती है।

इंस्टाग्राम  की एक खामी को पकड़ लिया गया है जिससे लाखों-करोड़ों यूजर्स के अकाउंट हैक होने से बच गए हैं। बता दें कि जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम की एक खामी का पता लगा है। इसकी जानकारी कंपनी को देने के बाद उसे इनाम भी दिया गया है।

नीरज ने आगे बताया कि तीन दिन बाद वहां से जवाब आया लेकिन उन्हें मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने मुझे एक डेमो शेयर करने के लिए कहा। जिसके बाद नीरज ने 5 मिनट में ही थंबनेल बदलकर इंस्टाग्राम को भेज दिया।

छात्र नीरज शर्मा ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बग का पता लगाया जिसके बाद छात्र को इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है। बताया जा रहा है कि मिले बग से यूजर्स के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थंबनेल चेंज किया जा सकता है।

नीरज शर्मा ने प्लेटफॉर्म की इस गलती से इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया। ये बग के बारे में सही जानकारी जानकर कंपनी की ओर से इस काम के लिए 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया। इनाम में चार महीने देरी के चलते नीरज को 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) बोनस के तौर पर भी दिए गए।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …