Saturday, November 23, 2024 at 1:50 AM

सेंसिटिव या ऑयली स्किन के लिए आखिर कैसे करें मॉइश्चराइजर का सिलेक्शन ?

अक्सर ऐसा होता है कि हमारे हाथों में जो भी मॉइश्चराइजर आता है। हम उसे ही यूज कर लेते हैं। जिसकी वजह से स्किन पर ब्लेमिशेज, पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम्स हो जाती हैं। हेल्दी स्किन के लिए मॉइश्चराइजर एक बेसिक जरूरत है।
जरूरी है कि यह हमारी स्किन के अकॉर्डिंग ही हो। ऑयली स्किन सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है और कई बार प्रॉब्लेमैटिक भी हो जाती है। इसलिए इस स्किन के लिए बहुत ही केयरफुली मॉइश्चराइजर का सेलेक्शन करना चाहिए, लेकिन अक्सर हम इसे अवॉइड कर देते हैं। ऑयली स्किन के लिए सिर्फ वॉटर बेस्ड या जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर ही सिलेक्ट करने चाहिए।
फेस के लिए कई तरह के मॉइश्चराइजिंग एजेंट्स मार्केट में मौजूद हैं। जानिए क्या है इनका यूज और कैसे आप इनको यूज कर सकते हैं।ये स्प्रिट्जर्स वॉटर बेस्ड सॉल्यूशंस होते हैं, जिनमें विटामिंस और फ्रेगरेंस भी होती है।
वैसे तो ये कंप्लीट मॉइश्चर प्रोवाइड नहीं करते हैं लेकिन ये आपके कॉप्लेक्शन को फ्रेश जरूर रखते हैं।  जो स्किन की बहुत सी प्रॉब्लम्स से दूर रखते हैं। इन ऑयल्स की खासियत ये है कि इन्हें किसी भी स्किन पर यूज किया जा सकता है।

 

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …