Friday, May 10, 2024 at 11:14 AM

शिवपाल यादव ने खुलेआम किया सपा का विरोध कहा-“चुनाव में SP के साथ रहना बड़ी ऐतिहासिक भूल”

Lok Sabha elections 2024: देश में 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई. प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब सपा के कोई संबंध नहीं रखेंगे। उसने कई बार धोखा दिया है।

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं रखेंगे। उन्होने कई बार धोखा दिया है। विधानसभा चुनाव में उनके साथ रहना बड़ी ऐतिहासिक भूल थी। नगर निगम चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि वह अब समाजवादी पार्टी के साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. शिवपाल ने सपा पर धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा के साथ रहना एक भारी भूल थी. लेकिन जो हुआ सो हुआ…अब हम उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं और नगर निगम का चुनाव भी अपने बल बूते पर ही लड़ेंगे.

अगर मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव लड़े तो उन्हें फिर से जिताएंगे, लेकिन उनके न लड़ने पर प्रत्याशी उतारेंगे। शिवपाल शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अगर मुलायम चुनाव नहीं लड़ते तो फिर वो अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारेंगे.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …