Thursday, May 2, 2024 at 6:08 AM

कब्ज, तनाव, स्किन बैक्टीरिया की वजह से हो रहे हैं पिंपल तो पढ़े ये खबर

पिंपल की प्रॉब्लम वैसे तो महिलाओं को अधिक होती है लेकिन इससे पुरूष भी अछूते नहीं। ऑयली स्किन, गलत खानपान तो कभी धूप, धूल, प्रदूषण जैसी चीज़ें इसके होने के कारण होते हैं। पिंपल्स वैसे तो कुछ दिनों में खुद ही खत्म हो जाते हैं लेकिन कई बार ये बहुत लंबे समय तक चेहरे पर बने रहते हैं और दाग छोड़ जाते है।

 बेकिंग सोडा

– एक टीस्पून बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले।

– अब इसे पिंपल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।

– इसके बाद में चेहरे पर टोनर लगाएं। ध्यान रहे कि यदि आपको बेकिंग सोडा लगाने के बाद परेशानी महसूस होती है तो तुरंत चेहरा धो ले।

ऐपल साइडर विनिगर

– ऐपल साइडर विनिगर के साथ पानी को अनुपात में मिक्स करें। कॉटन से इसे पिंपल प्रभावित एरिया पर लगाएं।

– करीब दस मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें।

Check Also

पहननी है चिकनकारी कुर्ती तो इस तरह से पूरा करें अपना लुक, देखकर लोग करेंगे तारीफ

जब भी गर्मी का मौसम आता है, तो लड़कियों को अपने कपड़ों की चिंता सबसे …