Saturday, November 23, 2024 at 3:16 AM

तांबे के बर्तन से कालेपन को छुड़ाने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाए

आज के समय में तांबे के बर्तन का इस्तेमाल भारतीय रसोई मे किया जाता है लेकिन तांबे के बर्तन समय के साथ साथ काले पड़ने लगते हैं. उन्हें काला होने के बाद उनके कालेपन को छुड़ाने के लिए लोग लाखों जतन करते हैं

 

* आप चाहे तो बेकिंग सोडा और नमक का प्रयोग कर सकते हैं या फिर चाहे बेकिंग सोडा को अकेले ही प्रयोग मे लें इससे तांबे के बर्तन एक दम चमक जाते हैं और आपकी शक्ल नजर आने लगती है.

* आपके घर में तांबे के बर्तन काले हो गए हैं तो नींबू के स्लाइस से बर्तन को साफ कीजिऐ तांबे के बर्तन पर लगे दाग पर नींबू की स्लाइस रगड़े और फिर उसे साफ पानी से धो ले, इससे लाभ होगा.

* तांबे के बरतन को साफ़ करने के लिए सबसे पहले एक कप या कटोरी में सिरका और नमक मिलाइये जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसमें आटा मिला कर पेस्ट तैयार कीजिये फिर इस पेस्ट से बर्तन को रगडिये और 15 मिनट के बाद गरम पानी से धो सकते हैं. इससे बर्तन चमक उठेंगे.

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …