Wednesday, May 8, 2024 at 1:56 AM

NTPC Limited ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए रिक्त पदों पर निकाली नौकरी

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) ने असिस्टेंट ऑफिसर (सुरक्षा) भर्ती 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए एनटीपीसी में नौकरी पाने का अच्छा मौका है.

आवेदन
मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या प्रोडक्शन में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा रिजनल लेबर इंस्टीट्यूट या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंडस्ट्रीयल सेफ्ट में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं योग्य उम्मीदवारों का सेफ्टी रेगुलेशन्स में कम से कम एक साल काम किया हो.

एनटीपीसी भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / एक्सएमएस श्रेणी और महिलाओं आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

 देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर जॉब्स टैब पर .
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 4: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

Check Also

AIIMS ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने हाल ही में सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) रिक्तियों …