Saturday, November 23, 2024 at 5:02 PM

शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की बड़ी करवाई, अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट और कंपनी पर छापेमारी जारी

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने  अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट और एक कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा है. ईडी की टीम ने अर्पिता मुखर्जी से जुड़े चार ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी अर्पिता की मां के उत्तरी 24 परगना स्थित फ्लैट व तीन अन्य स्थानों पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी अभी जारी है।

बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को चिकित्सा जांच के लिए आज जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। दोनों को कोर्ट ने 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में सौंपा है।ईडी ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के दौरान पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था.

इस दौरान जांच एजेंसी को उनके घर पर कई पर्चियां मिली थीं. इनमें से किसी पर्ची पर अर्पिता मुखर्जी के नाम के साथ ‘वन सीआर’, ‘फोर सीआर’ लिखा था. इसी से ईडी को अर्पिता के घर में करोड़ों रुपए छिपे होने का अंदाजा लगा था.

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता बांग्ला, उड़िया व तमिल फिल्मों की अदाकारा हैं। चटर्जी व मुखर्जी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले में वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है।

Check Also

41 लाख हड़पने के मामले में जांच शुरू, दर्ज किया जाएगा इंस्पेक्टर का बयान

वाराणसी:  वाराणसी जिले के पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जुआ खेल रहे व्यापारियों …