Monday, May 6, 2024 at 4:20 AM

गुस्ताव मैककॉन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाडी

 फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन महज 18 साल  की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी में खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और नौ छक्के लगाए। मैककॉन ने टी20 विश्व कप 2024 यूरोप उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर में यह रिकॉर्ड बनाया। टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर के तहत खेला गया. यह ग्रुप-बी का मुकाबला स्विट्जरलैंड ने एक विकेट से जीत लिया. यानी Gustav का शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.

गुस्ताव मैककॉन – 18 साल 280 दिन, फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022
हजरतुल्लाह जजई – 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे, 21 साल 190 दिन, रवांडा बनाम सेशेल्स, किगाली, 2021

शतक के बावजूद फ्रांस आखिरी गेंद पर अपने पड़ोसी स्विट्जरलैंड से हार गया जिन्होंने 158 रनों के लक्ष्य रखा था। ओपनर Gustav ने मैच में 61 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जमाए.

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …