The opening ceremony would be held at the Alexander Stadium, Birmingham. Photo: Twitter@birminghamcg22

इंग्लैंड का बर्मिंघम शहर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है। इन खेलों की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह से होगी. शहर की सड़के अलग-अलग थीम्स पर डेकोरेट की गई हैं। होर्डिंग्स लगाए गए हैं।टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत उद्घाटन समारोह से होगी, जिसका आयोजन गुरुवार 28 जुलाई को होना है.

बर्मिंघम शहर को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के ‘बुल रिंग’ के लिए भी जाना जाता है, जहां एक बैल की कांसे की मूर्ति का अपना गौरव है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेने की उम्मीद है.

जिससे इस खूबसूरत शहर की खूबसूरती और बढ़ गई है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ियों का पहुंचना जारी है। भारतीय टीम भी यहां पहुंच चुकी है और खिलाड़ी यहां के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज होगा, जहां अगले 10 दिनों तक हर घंटे मेडल की बरसात होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे. भारतीय फैंस को हालांकि इसे देखने के लिए देर रात तक इंतजार करना होगा. बर्मिंघम में इसकी शुरुआत शाम साढ़े 7 बजे से होगी.