Thursday, October 24, 2024 at 1:56 PM

मुंहासे दूर करने के लिए फायदेमंद हैं नारियल का तेल, यहाँ देखिए कैसे

आपने अबतक  तक नारियल और उसके तेल के कई फायदे सुने होंगे लेकिन इस जादुई तेल के जो फायदे हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें शायद ही आपको किसी ने बताया हो। इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद आप अपने सभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भूल जाने वाले हैं।\

यह तेल कोलेजन के उत्पादन से संबंध रखता है। कोलेजन चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे बुढ़ापे के लक्षणों को रोकने में मदद करता है। ऐसे में स्किन को पूरी तरह से पोषित नहीं होती है। इसतरह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में यह कोई काम नहीं करता है।

बहुत सी लड़कियां नारियल के तेल को मुंहासे दूर करने के लिए फायदेमंद मानती है। मगर असल में इसे चेहरे पर लगाने स्किन पोर्स बंद हो जाते है। ऐसे में यह चेहरे पर ऑलय और गंदगी को जमा करता है।

नारियल का तेल अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह की सुंदरता खराब करने वाले एक्ने आपसे दूरी बनाए रखते हैं। ये आपके चेहरे के सीबम को भी मेंटेन रखता है।

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …