Sunday, November 24, 2024 at 7:00 AM

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने आज दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी रहे मौजूद

एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़  उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं . एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया है।  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के कई और सीनियर नेता इस मौके पर नजर आए। पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद थे।

विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा के नाम का इस चुनाव के लिए ऐलान किया है। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। धनखड़ जाट समुदाय से हैं और उनके गृह राज्य राजस्थान में वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आते हैं.

 नामांकन के मौके पर अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास आठवले भी पहुंचे थे। इस तरह भाजपा ने उपराष्ट्रपति के लिए धनखड़ के नामांकन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन भी किया।

जगदीप धनखड़  एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। रविवार को ही ये खबर सामने आई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 में हुआ था। धनखड़ राजस्थान के झूंझूनू जिले के रहने वाले हैं।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …