Saturday, November 23, 2024 at 8:36 PM

23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह

वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह अगले हफ्ते, 23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगालोकसभा व राज्यसभा द्वारा अगले हफ्ते साझा समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी जाएगी।विदाई समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राष्ट्रपति कोविंद के लिए विदाई भाषण देंगे

इससे पहले 18 जुलाई को देश के 15 वें राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इसके नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। इस बार एनडीए ने भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला विपक्ष के साझा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से होगा।

देश के मौजूदा राष्ट्रपति के लिए रिटायरमेंट के बाद उन्हें जनपथ रोड पर स्थित एक बंगला आवंटित किया गया है। जहां वो अपने रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद आकर रहने लगेंगे।

25 जुलाई से मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया ठिकाना, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के बंगले के बिल्कुल करीब होगा। जनपथ रोड पर 12 नंबर बंगला उनके लिए आवंटित किया गया है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …