Sunday, November 24, 2024 at 9:13 PM

महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी को मिली बड़ी जीत, संजय राउत बोले-“हमें पता है कौन..”

महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए और इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला जमकर चला.शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र से भाजपा को राज्यसभा की एक सीट ज्यादा मिलने पर कहा है कि यह कोई जीत नहीं है। हमें पता है कि इन चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) कौन कर रहा था?

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. हमने दो वोटों का विरोध किया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. चुनाव आयोग ने उनका (भाजपा) पक्ष लिया.

राउत ने कहा कि हमारा एक वोट रद्द करने की जरूरत नहीं थी। हमने भाजपा के दो वोटों पर आपत्ति ली थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में शिवसेना को दो, राकांपा दो व कांग्रेस को एक सीट मिलेगी।

देर रात तक चली उठा-पठक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को 1-1 सीटों पर जीत हासिल हुई. शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को हार का सामना करना पड़ा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …