Sunday, November 24, 2024 at 6:39 AM

आज लंच में सर्व करें स्वादिष्ट राजस्थानी स्टाइल बड़ी की सब्जी, ऐसे बनाए

सामग्री: 1 कप बड़ी (वड़ी)
घी , प्रयोग अनुसार
3 कढ़ी पत्ता
1/2 छोटा चमच्च राइ
हींग , चुटकी भर
1 हरी मिर्च , बारीक काट ले

10 लहसुन , बारीक काट ले
1 प्याज , काट ले
1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
नमक , प्रयोग अनुसार
2 टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले

बनाने की विधि: सबसे पहले आप एक कढ़ाई में घी गरम करले। इसमें राइ, कढ़ी पत्ता, हींग डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे। फिर 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें हरी मिर्च और लहसुन डाले, 1 से 2 मिनट तक पकने दे। 2 मिनट के बाद, इसमें प्याज डाले और प्याज के नरम होने तक पकाए। पक जाने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाले। 3 से 4 मिनट तक पकने दे।

अब 4 मिनट के बाद इसमें प्रयोग अनुसार पानी डाले और 5 से 6 मिनट तक पकाए। 6 मिनट के बाद इसमें बड़ी डाले और 2 मिनट तक पकाए। उसके बाद, गैस बंद कर ले और हरे धनिये से गार्निश करें। राजस्थानी बड़ी की सब्ज़ी को हरी मिर्च की सब्ज़ी, बूंदी रायता और रोटी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …