Friday, November 22, 2024 at 9:11 PM

UPSC CSE प्रीलिम्स एग्जाम 2022 आज, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले जरुर पढ़े ये दिशा निर्देश

संघ लोक सेवा आयोग  आज, 05 जून 2022 को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा2022 का आयोजन कर रहा है, जिसके एडमिट कार्ड 15 मई को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी कर दिए गए थे.

पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी.यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के भाग के रूप में, उम्मीदवार आज दो पेपरों के लिए उपस्थित होंगे, दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बेस्ड होगा, प्रत्येक पेपर 200 अंकों के लिए होगा.

ये है जरूरी दिशा निर्देश

  • परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
  • एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि जरूर रख लें.
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य प्रतिबंधित आइटम परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमित नहीं होगी.
  • UPSC प्रीलिम्स 2022 के दौरान अपने आंसर को भरने के लिए एक काले रंग का बॉलपॉइंट पेन भी साथ रख लें.
  • परीक्षा के दौरान हाइड्रेटेड रहने के लिए अपनी पर्सनल पानी की बोतल साथ रख सकते हैं.

बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा केंद्र सरकार के तहत IAS, IFS, IPS, IRS और अन्य सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में लड़कियों का दबदबा रहा है.

Check Also

मुंबई में भारी बारिश के चलते घाटकोपर इलाके में एक रिहायशी इमारत गिरी, मलबे में फंसे दो लोग

मुंबई में मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। …