प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी को तलब किया है।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल अभी विदेश यात्रा पर हैं और वे संभवत: 5 जून को स्वदेश लौटेंगे।ईडी को राहुल गांधी के दिल्ली में नहीं होने की सूचना दे दी गई है।
ईडी ने इस बहुचर्चित मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 जून को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा था।पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे… हम उनका सामना करेंगे। हम ऐसी चालबाजियों से जरा भी डरे नहीं हैं।’
ईडी के समन पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि, ‘जब कांग्रेस अंग्रेजों व उनके अत्याचार से नहीं डरी तो ईडी के नोटिस कैसे सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी तथा पार्टी का हौसला तोड़ सकते हैं? हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं। हम नहीं डरेंगे।’
कांग्रेस सूत्रों ने एजेंसी को बताया, ‘राहुल गांधी ने लंदन 20 से 23 मई के बीच आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 19 मई को देश छोड़ दिया था। इसके बाद से ही वह भारत नहीं लौटे हैं।’ हाल ही में कांग्रेस नेता ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।