Monday, May 20, 2024 at 6:23 AM

गेमिंग यूजर्स के लिए बेस्ट हैं ये तीन बजट स्मार्टफोन, 20000 से भी कम कीमत में खरीदें

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहतर कंफिग्रेशन के साथ आते हैं और इनमें बेहतर स्पीड मिलती है. इसमें पोको, आइकू और कई दूसरे स्मार्टफोन शामिल हैं.

जहां तक गेमिंग या परफॉरमेंस की बात है, कुछ किफ़ायती या लोअर मिड-रेंज फ़ोन भी काफी अच्छे हैं। MediaTek और Qualcomm के कई मिड-रेंज चिपसेट कई हाई-एन्ड गेमों को काफी अच्छे से चलाने में सक्षम हैं।

Redmi Note 10 Pro Max किफ़ायती दरों में गेमिंग स्मार्टफोन ढूंढने वालों के लिए Redmi Note 10 Pro Max भी आकर्षक हो सकता है।Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi ने इस फ़ोन को ओक्टा कोर Snapdragon 732G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसके बेंचमार्किंग स्कोर काफी अच्छे हैं।

iQOO Z6 44W : iQOO Z6 44W को अमेजन से 16999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर एक्सचेंज के चलते 1000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यह स्मार्चटफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है.

POCO M4 Pro  फ्लिपकार्ट से पोको एम 4 प्रो 13999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ़ोन में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद हैं, जो Snapdragon 860 चिप के साथ परफॉरमेंस को और बूस्ट करने का काम करते हैं।इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है.

Check Also

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहनों पर …