Monday, November 25, 2024 at 7:46 AM

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स-NIFTY का रहा ये हाल

आज सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है. आज बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंकों की बढ़त के बाद 54,252.53 पर पहुंचा. मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत इधर रूसी तेल को बैन करने की EU की धमकी के बाद कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है।

BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.94% या 503 अंको की मजबूती के साथ 54,252 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) इंडेक्स 0.9% यानी 144 अंक बढ़कर 16,170 पर पहुंच गया.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.61% या 98 अंकों की बढ़त के साथ 16,274 पर ट्रेड कर रहा था.

स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.64 फीसदी चढ़कर 16,231.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 20,700.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.86 फीसदी के साथ कारोबार हो रहा है।

आज शेयर बाजार में प्री ओपनिंग के दौरान से अच्छे संकेत मिलने लगे थे. सेंसेक्स का ओपन प्राइस भी उछाल के बाद आज 53950.84 पर खुला. वहीं शुरुआती सेशन में ही सेंसेक्स में 350 अंकों का उछाल रहा जिसके बाद यह 54050 के आंकड़े पर पहुंचा.

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …