Saturday, November 23, 2024 at 2:50 AM

कोरना अपडेट: देश में देखने को मिली कोरोना केस में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस

कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले में सोमवार को 11.5% मामले की कमी दर्ज की गई है.Corona के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

संक्रमण की दैनिक दर 0.74% और साप्ताहिक दर 0.59% है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है.

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए, 2,550 रिकवरी और 27 मौतें दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,317 है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …