Saturday, November 23, 2024 at 10:41 AM

लाउडस्पीकर विवाद पर बोले CM बोम्मई-“सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू…”

महाराष्‍ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद अब देश के कई  अलग-अलग हिस्सों व राज्यों में आग की तरह फैल रहा हैं । इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने भी 2002 में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण ढंग से लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।’

वह गायत्री पीठ मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। बोम्मई ने कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों के अनुरूप एक आदेश भी जारी किया है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …