Thursday, April 25, 2024 at 7:38 PM

श्रीलंका में नहीं थम रहा विवाद, मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचे पीएम महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग तेज होती जा रही है। बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने उनके घर की तरफ कूच कर दिया.

महिंदा राजपक्षे पर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरुद्ध हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। इस हिंसा में अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ‘टेंपल ट्रीज’ में घुसने एक प्रयास किया। यह एक औपनिवेशिक युग की दो मंजिला इमारत है, जहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री और उनका परिवार रहता है।

श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था, जिसके मद्देनजर पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया और राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …