Saturday, November 23, 2024 at 6:40 AM

गुजरात के दाहोद में आज आदिवासी सत्याग्रह रैली निकालेंगे राहुल गांधी, ट्राइबल वोट बैंक रहेगा टारगेट

गुजरात : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता  राहुल गांधी आज ( मंगलवार) को गुजरात के एक दिन के दौरे पर होंगे जहां वह दाहोद में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करेंगे.इस रैली के जरिए कांग्रेस जल, जमीन, जंगल के अधिकार को लेकर लोगों को जोड़ने की कोशिश करेगी.

राहुल गांधी सुबह 10 बजे दाहोद के नवजीवन कॉलेज ग्राउंड में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करेंगे. यहां पर राहुल 500 से ज्यादा आदिवासी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

आदिवासियों को कांग्रेस का पांरपारिक वोट बैंक माना जाता रहा है. साल 2017 के गुजरात विधनासभा चुनाव के बाद भाजपा ने कांग्रेस के 5 से अधिक आदिवासी विधायकों को अपने पाले में लाकर आदिवासी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की थी.

गुजरात में राहुल की आदिवासी सत्याग्रह रैली को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गुजरात में ST-SC और आदिवासी समाज को मिलाकर करीब 40 सीट पर खासा प्रभाव है.

इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा को आदिवासियों का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान दक्षिण गुजरात से लेकर मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के आदिवासियों को साधने की कोशिश करेंगे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …