Saturday, November 23, 2024 at 9:53 PM

कल NTAGI की मीटिंग में होगा तय आखिर कब 12 साल से छोटे बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका

कोविड संकट के बीच एक अहम मीटिंग होने वाली है. जिसमे बूस्टर डोज के गैप को कम करने के साथ 12 साल से छोटे बच्चों को कोविड का टीका कब से लगेगी इसपर चर्चा होगी .

इसके तहत NTAGI बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज को लेकर अहम फैसले कर सकता है। जिसमें बिजनेस, खेल, शिक्षा, रोजगार, के लिए विदेश जाने वालों को कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज कब दी जाय, इस पर फैसला हो सकता है।

अभी सरकार ने दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज के लिए 9 महीने का अंतराल तय कर रखा है। बीते सोमवार को देश भर में 3 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस आए थे। दो माह बाद संक्रमण दर एक फीसदी (1.07 फीसदी) को पार कर गई थी।

 NTAGI की मीटिंग में तीसरी चर्चा इस बात को लेकर होगी कि 5-12 साल के बच्चों को कोरोना टीका कब से लगाया जाए. दरअसल, बीते दिनों ही बच्चों के लिए दो कोरोना टीकों को मंजूरी मिली थी. बताया गया था कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …