Saturday, November 23, 2024 at 2:00 AM

सोने और चांदी के दाम में आज देखने को मिली हल्की तेजी, निवेश से पहले चेक करें ताज़ा रेट

सोने और चांदी में सोमवार को हल्की तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना दिन में 11:21 बजे 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 52,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। हालांकि, इससे पहले इसमें हल्की नरमी दिखी थी।

इसका भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। यह जल्द हरे निशान में आने में कामयाब हो गया। इससे पहले लगातार तीन दिन सोने में तेजी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में हल्की नरमी दिखी। गोल्ड का भाव 0.2 फीसदी गिरकर 1,942.93 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में उछाल का असर सोने पर पड़ा है।

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.88 पर बना हुआ है।  यह 100 के पार चला गया था। दो साल में पहली बार ऐसा हुआ था। डॉलर में मजबूती से भारत जैसे देशों में सोने की चमक घट जाती है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड इंपोर्ट महंगा हो जाता है।

सोने की चाल यूक्रेन क्राइसिस पर निर्भर करेगी। इस क्राइसिस को खत्म करने की कोशिशें जारी हैं। आस्ट्रिया के चांसलर इस मसले पर बातचीत के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …