Saturday, October 19, 2024 at 4:58 PM

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला बड़ा बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

तेल कंपनियों ने सोमवार 11 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की नए रेट जारी किए हैं. आज लगातार पांचवा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

मुंबई
पेट्रोल- 120.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल-104.77 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली
पेट्रोल-105.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल-96.67 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ
पेट्रोल के दाम- 104.45 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम- 96.03 रुपये प्रति लीटर

नोएडा
पेट्रोल-105.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 96.99 रुपये प्रति लीटर

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं.

पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है.

 

 

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …