Sunday, November 24, 2024 at 1:14 AM

ठंडा या गर्म पानी, फेसवॉश का इस्‍तेमाल करने के बाद किस्से चेहरे को धोना चाहिए

लोगों को लगता है कि साबुन से चेहरा धोने से फेस ड्राई हो जाता है और इसीलिए अधिकतर लोग चेहरे को धोने के लिए फेसवॉश का इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके चेहरे पर कौन सा फेसवॉश सूट करता है. दरअसल स्किन टोन के हिसाब से फेसवॉश अपना काम करता है. हर तरह की स्किन पर हर फेसवॉश काम नहीं करता है.

बहुत ज्यादा ठंडा और बहुत ज्यादा गर्म पानी चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए फेस वाश का पानी न तो ज्यादा गर्म होना चाहिए और न ही ज्यादा ठंडा। ध्यान रखें कि गुनगुने पानी से ही चेहरा साफ करें। अगर आप चेहरे को साफ करने के लिए स्क्रबर का इस्तेमाल करती हैं, तो ध्यान रखें कि स्क्रबिंग मुलायम हाथों से की जाए। अन्यथा, चेहरे पर रगड़ के निशान भी बन सकते हैं।

अगर आपको मेकअप हटाना है, तो सबसे पहले चेहरा धोने के बजाय उसे कॉटन से अच्छी तरह पोंछ लें। इसके बाद ही चेहरे को पानी से धोएं। मेकअप को सीधे पानी से

धोने के बाद, मेकअप के कण त्वचा के छिद्रों में चले जाते हैं, जिससे वे रुक जाते हैं।

यदि आप अपना चेहरा धोने जा रहे हैं, तो पहले अपने हाथों को साफ करें। गंदे हाथों से चेहरा साफ करने से त्वचा पर कीटाणुओं का डर होता है, जो कील मुहासों का कारण हो सकता है।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …