योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.. योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ. 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद गुरुवार को योगी अदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके साथ ही योगी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
केंद्रीय पर्यवेक्षक व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात का ऐलान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जबकि इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही ने किया. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद योगी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की. सरकार बनाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया.