Saturday, November 23, 2024 at 9:17 AM

कोरोना की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की व्यवस्था को लेकर CMO ने कहा ये…

देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ संगम नगरी प्रयागराज में चौदह जनवरी से आस्था का ऐसा माघ मेला लगने जा रहा है, जिसमें रोज़ाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होंगे.

प्रयागराज के सीएमओ डॉ. नानक सरन ने भी कहा है कि मेले में एक महीने तक कल्पवास करने वालों और यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की जांच कराकर उनकी निगरानी तो की जा सकती है.

सीएमओ ने यह ज़रूर कहा कि इस बार ज़्यादा सतर्कता बरतते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने की कोशिश की जाएगी. कल्पवासियों और कर्मचारियों का कोविड कार्ड बनवाया जाएगा. साथ ही मेले में कई अस्पताल भी बना दिए गए हैं. बता दें कि यह मेला 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …