Thursday, September 19, 2024 at 10:30 PM

IIT Kanpur के प्रोफेसर ने कोरोना की तीसरी लहर से किया आगाह-“हर रोज आएंगे 4 से 8 लाख मामले”

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में अचानक से बहुत तेजी आ गई है. इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने ऐसा दावा किया है, जो चिंता बढ़ाने वाली है.

प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 10 दिनों में यानी आधी जनवरी तक पीक पहुंच जाएंगे.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अस्पतालों में उपचार के दौरान बेड की भी किल्लत होगी, उचित प्रबंधन और योजना की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पीक के दौरान अस्पतालों में डेढ़ लाख बिस्तरों की आवश्यकता पड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि अगर सख्त लॉकडाउन लगाए जाएंगे तो महामारी कंट्रोल में आएगी. इससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर भी उतना बोझ नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे केस काम होते जाएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के निदेशक डॉ क्रिस्टोफर मरे ने भी कहा था कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में चरम पर हो सकती है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …